Silver Anklet Designs : शादी या किसी भी अवसर, त्यौहार के लुक को पूरा करने के लिए इस नवीनतम ट्रेंडी पायल डिज़ाइन को आज़माएं। भारतीय संस्कृति में चांदी की पायल पहनने की परंपरा पुरानी और बेहद खास है। इसे सुहाग से भी जोड़कर देखा जाता है, खासकर शादी के बाद इसकी मान्यता बढ़ जाती है। ऐसे में कई महिलाएं शौक से तो कई शादी की निशानी के तौर पर पायल पहनती हैं।
चांदी की भारी पायल (Heavy Silver Anklet)
ये चौड़ी पायल बेहद खूबसूरत है। इसमें लगे ढेर सारे घुंघरू इसे खास बनाते हैं। पैर के अंगूठे के बीच में फ्लोरल डिजाइन भी बेहद आकर्षक है। यह पायल खासतौर पर नई दुल्हन के लिए उपयुक्त है।
ये भी पढे – Gold Ring Collection : लाइटवेट रिंग्स का खास कलेक्शन आपके हर आउटफिट को देगा बेहतरीन लुक
भूरे पत्थर से जड़ी बाल्टी (Brown Stone Studded Silver Anklet)
मोटी चेन में भूरे रंग के स्टोन वाला डिजाइन पायल को खास लुक देता है। ये पायल आपके पैरों को बेहद आकर्षक लुक देंगी।
हरे और लाल स्टोन वाली चांदी की पायल (Green And Red Stone Silver Anklet)
इस लाल और हरे स्टोन वाली पायल में लगे ट्विन बेड का डिजाइन बेहद खूबसूरत है। मैचिंग आउटफिट के साथ पहनने पर यह पायल बेहद आकर्षक लगेगी।