क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Sharara Suit Design : स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में है तो ट्राई करे शरारा सूट

By Shabana Parveen

Published on:

Sharara Suit Design : स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में है तो ट्राई करे शरारा सूट

Sharara Suit Design : चाहे कोई भी समारोह हो, सभी महिलाएं अपने लिए उपयुक्त और सुंदर पोशाक की तलाश में व्यस्त रहती हैं। ऐसे में क्या आप भी अपने लिए किसी स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में हैं? तो आप शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। महिलाओं के लिए इन शरारा सूट की मदद से आपको एथनिक और मॉडर्न लुक मिलेगा।

A-Line Mirror Work Top with Sharara

Women Sharara Suit Design : एथनिक और मॉडर्न लुक के लिए पहनें ये खूबसूरत शरारा सूट

यह मिरर वर्क टॉप, दुपट्टा और शरारा सेट बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहा है। इसे आप किसी भी छोटे या बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं। ये आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा। अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप इसे बिना किसी झिझक के पहन सकती हैं। यह एक ऐसी ड्रेस है जो आपको लंबी दिखाएगी।

ये भी पढ़े – Kurti With Sharara : ये डिजाइनर शरारा सूट आपको देंगे क्लासी लुक

Geometric Embroidered Kurta With Sharara

Women Sharara Suit Design : एथनिक और मॉडर्न लुक के लिए पहनें ये खूबसूरत शरारा सूट

सी ग्रीन कलर का यह शरारा सूट बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। इसे आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। आप इसे बिना हाई हील्स के भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप ऑक्साइड, डायमंड या सिल्वर ज्वेलरी पहन सकती हैं।

ये भी पढ़े – Sharara Suit : सादगी लुक के लिए ट्राई करे व्हाइट शरारा सूट

Georgette Anarkali Kurti with Sharara

Women Sharara Suit Design : एथनिक और मॉडर्न लुक के लिए पहनें ये खूबसूरत शरारा सूट

अगर आपको किसी के मेहंदी फंक्शन में जाना है, तो आप इस तरह के शानदार डिजाइन वाले शरारा सूट को पहनकर वहां जा सकती हैं। बॉटल ग्रीन कलर का शरारा सूट बेहद खूबसूरत है। अगर आप इसे पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको इसके साथ हाई हील्स पहननी चाहिए।

ये भी पढ़े – Kurta With Sharara : गुलाबी शरारा सॉन्ग की तरह ये शरारा और कुर्ती सेट मार्केट मे कर रहे ट्रेंड

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment