Lava Blaze Curve 5G : आजकल हर दूसरे दिन मार्केट मे कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोंच रहे है तो थोड़ा ठहर जाइए और इस पोस्ट को एक बार पढ़ लीजिए। आज हम मिड रेंज मे आने वाला Lava Blaze Curve 5G के बारे मे बताने जा रहे है।
लावा Blaze Curve 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इसकी बिक्री 11 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक इसे Amazon से खरीद सकते हैं। साथ ही ग्राहक इसे लावा स्टोर्स और पार्टनर रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकेंगे। इसे आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड 13 पर चलता है और इसे एंड्रॉइड 14 का अपग्रेड भी मिलेगा। तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले HDR, HDR10, HDR10+ और Widevine L1 को भी सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट भी है।
ये भी पढे – Realme 12 Pro+ और iQOO Neo 9 Pro में से कौन सा फोन है बेस्ट, देखें फीचर्स
लावा का नया फोन 8GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें वर्चुअल रैम फीचर भी है, जिसके जरिए रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Lava Blaze Curve 5G कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। साथ ही, इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 32MP का कैमरा है। फोन की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है।
Lava Blaze Curve 5G फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.2, FM रेडियो, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac/ax, OTG, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है। . इस फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। लावा ब्लेज़ कर्व 5G 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है और 33W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।