Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा पर आज उस समय ब्रेक लग गया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर की अदालत में पेश हुए। राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में राहुल गांधी को सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट से जमानत मिल गई है। 2018 के इस मामले में राहुल तनाव में कोर्ट में पेश हुए और मुस्कुराते हुए बाहर निकले।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 2018 में बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला था और उन्हें ‘हत्यारा’ कहा था। इस संबंध में विजय मिश्रा नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने 4 अगस्त 2018 को जिला एवं सत्र न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में जस्टिस योगेश कुमार यादव ने राहुल गांधी को समन किया था। जानकारी के मुताबिक, अगर पर्याप्त सबूतों के बाद राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया होता तो उन्हें दो साल जेल की सजा हो सकती थी।