क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए “राष्ट्र निर्माण”- राहुल गांधी

By News Desk

Published on:

Question to PM Modi in America on Adani

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान अडानी पर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए जवाब पर देश में राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी दल प्रधानमंत्री के जवाब को लेकर सीधे तौर पर उन पर हमला बोल रहा है, जबकि भाजपा इसे उनकी अपरिपक्व राजनीति का हिस्सा बता रही है।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश में सवाल पूछो तो सन्नाटा, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला है! जब मोदी जी के लिए दोस्त की जेब भरना ही “राष्ट्र निर्माण” है, तो रिश्वत लेना और देश की संपत्ति लूटना “निजी मामला” हो जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तो एक पत्रकार ने उनसे अडानी पर लगे आरोपों का जवाब देने को कहा, तो सुनिए प्रधानमंत्री ने क्या जवाब दिया।

Politics has started in the country over the answer given by the Prime Minister to the question asked on Adani during the US visit of Prime Minister Narendra Modi. The opposition party is directly attacking the Prime Minister over his answer, while the BJP is calling it a part of his immature politics.

Congress MP and Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi posted on X and wrote that if you ask questions in the country, there is silence, if you ask abroad, it is a personal matter! Even in America, Modi ji has covered up Adani ji’s corruption! When filling the pockets of a friend is “nation building” for Modi ji, then taking bribes and looting the country’s wealth becomes a “personal matter”.

When Prime Minister Narendra Modi was holding a press conference with US President Donald Trump, a journalist asked him to answer the allegations against Adani, so listen to what the Prime Minister replied.

Leave a Comment