Pearl Necklace Set : मोती चाहे कपड़ों पर पहने जाएं या फिर आभूषणों में, ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। मोतियों से सजे कपड़े हों या कोई अन्य आभूषण, उसका लुक अलग ही निखर कर सामने आता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत डिजाइन वाले पर्ल वर्क नेकलेस सेट लेकर आए हैं जो आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट के साथ अच्छा लुक देंगे। आप यहां पर्ल वर्क नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइन देख सकती हैं।
Traditional Pearl Necklace Set
अगर आप हैवी वर्क वाली ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो मल्टी-लेयर पर्ल नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। इन्हें कुछ बड़े और खास मौकों पर पहना जाता है। इस तरह की ज्वेलरी को साड़ी या सूट के साथ पहनने से उसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी। ऐसे डिज़ाइन आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे।
ये भी पढ़े – Pearl Earrings Design : इयररिंग्स लवर्स के लिए टॉप 3 Pearl Earrings Design
Pearl Adorned Silver Oxidised Necklace Set
अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो इस तरह का पर्ल नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का नेकलेस भारी दिखता है और आपके आउटफिट को और अधिक पारंपरिक बनाता है। इसमें आपको ड्रॉप ईयररिंग्स का ऑप्शन मिलता है। आप चाहें तो इसके साथ मैचिंग चूड़ी भी पहन सकती हैं।
ये भी पढ़े – Organza Saree : कंफर्ट के साथ स्टाइल भी देंगी ये ऑर्गेंजा साड़ियां, देखें डिजाइन
Five Layered Pearl Necklace set
लेयर्ड नेकलेस का ट्रेंड इन दिनों काफी पॉपुलर है। उन्हीं डिजाइनों में से एक है पर्ल कुंदन सेट। ये सेट मोती को मिलाकर बनाए गए हैं, जो आपको ज्यादातर सफेद और सोने के रंगों में देखने को मिलेंगे। ज्यादातर महिलाएं इस तरह के सेट को भारी कपड़ों के साथ पहनना पसंद करती हैं लेकिन कई महिलाएं अपने लुक को क्लासी दिखाने के लिए इसे सिंपल कपड़ों के साथ पहनती हैं।