Patch Work Blouse : साड़ी को आकर्षक बनाने में ब्लाउज सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। अगर साड़ी प्लेन है तो आप ब्लाउज को डिजाइनर बनवाकर साड़ी को आकर्षक बना सकती हैं। अगर आप सादे कपड़े से कलाकृति बनाना चाहते हैं तो पैच वर्क एक अच्छा विकल्प है। इसे आप सिर्फ ब्लाउज के सामने ही नहीं बल्कि पीछे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपके लिए 3 नए पैच वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन लेकर आए हैं जो बेहद खूबसूरत हैं।
हरा और नारंगी ब्लाउज
हरा और नारंगी का कॉम्बिनेशन खूबसूरत लगता है. हरे ब्लाउज पर नारंगी रंग का पैच वर्क डिज़ाइन। ब्लाउज का गला एक पत्ते के आकार में बना हुआ है और इसमें बटन भी लगे हुए हैं। यह ब्लाउज आपको खूबसूरत लुक देगा।
डीप कट पैचवर्क ब्लाउज
अपनी प्लेन साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए डिजाइनर ब्लाउज का होना बहुत जरूरी है। इस ब्लाउज का पिछला गला पत्ती के आकार में बनाया गया है और इसमें गोल्डेन कलर पैच भी लगाए गए हैं जो इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं।
मैरून पठानी पैच वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन
पठानी साड़ी पर यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत आकर्षक लगेगा। यह मैरून पैठानी पैच वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन है। इस ब्लाउज में पैच वर्क के साथ गोल्डन लेस भी है। पीले और हरे रंग की पठानी साड़ी के साथ यह ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा।
ये भी पढ़े – Gown Design : गाउन के 3 बेहतरीन डिज़ाइन जिसको देख दिल खुश हो जायेगा
1 thought on “Patch Work Blouse : सिंपल साडी पर भी खूब जचेगा ये पैच वर्क ब्लाउज”