Organza Saree : ऑर्गेना साड़ियां दिखने में खूबसूरत और आकर्षक होती हैं और पहनने पर ये साड़ियां ज्यादा आरामदायक लगती हैं। इन साड़ियों की खास बात यह है कि इनका वजन बहुत कम है, जिससे आप इन साड़ियों को आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आपको हैवी वर्क वाली साड़ियां पसंद नहीं हैं तो ऑर्गेंजा साड़ी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ शानदार दिखने वाली ऑर्गेना साड़ियां लेकर आए हैं जिन्हें आप डेली से लेकर पार्टी तक में पहन सकती हैं।
Turquoise Blue Sequins Embroidered Organza Saree
ब्लू रंग की यह ऑर्गेंजा साड़ी बाकियों से अलग है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कढ़ाई और सेक्विन वर्क किया गया है। साथ ही इस पर की गई कढ़ाई डिज़ाइन इसे काफी खास बनाती है। इस साड़ी को पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जायेंगे।
ये भी पढ़े – Pearl Earrings Design : इयररिंग्स लवर्स के लिए टॉप 3 Pearl Earrings Design
Latest Designer Organza Saree
वाइट रंग की इस ऑर्गेंजा साड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसका बेस सिल्क से बना है। रेशमी कपड़े से बना होने के कारण इसकी चमक भी अधिक होती है। इसके खूबसूरत कट वर्क बॉर्डर हैं। इस साड़ी के किनारों को पूरी तरह से सजाया गया है।
ये भी पढ़े – Saree Collection : महाशिवरात्रि पर पहनें इन खास रंगों की साड़ियां, प्रसन्न होंगे महादेव
Floral Organza Print Saree
ग्रे कलर की इस साड़ी पर किया गया फ्लोरल प्रिंट का काम काफी खूबसूरत है। इस साड़ी को किसी भी शादी, पार्टी या इवेंट में पहना जा सकता है। इसे पहनने से आप भीड़ में अलग नजर आएंगी। इस साड़ी के साथ आपको एक डिजाइनर ब्लाउज भी मिलता है जिसे आप अपनी दूसरी साड़ियों के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं।