क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Organza Saree Design : ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस लुक, देखें डिजाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Organza Saree Design : ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस लुक, देखें डिजाइन

Organza Saree Design : यदि आप नहीं जानते कि किसी कार्यक्रम में क्या पहनना है, तो हम अनुशंसा करते हैं कि आप ऑर्गेंज़ा साड़ी पहनें। क्योंकि इससे आप खूबसूरत दिखेंगी. इन साड़ियों का वजन बहुत हल्का है, इसलिए आप इन्हें पूरे दिन आराम से पहन सकती हैं। किसी भी फंक्शन या पार्टी में जाने से पहले इन खूबसूरत साड़ियों को देख लें। हमें यकीन है कि ये साड़ियां आपके आउटफिट को और भी ग्लैमरस बना देंगी।

ब्लैक ऑर्गेंज़ा साड़ी (Black Organza Saree)

Organza Saree Design : ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस लुक, देखें डिजाइन

ब्लैक कलर की इस साड़ी पर किया गया कढ़ाई का काम बेहद खूबसूरत है। इस साड़ी को किसी भी शादी, पार्टी या इवेंट में पहना जा सकता है। इसे पहनकर आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस साड़ी के साथ आपको एक डिजाइनर ब्लाउज भी मिलता है जिसे आप अपनी दूसरी साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं।

ब्लू ऑर्गेंज़ा साड़ी (Blue Organza Saree)

Organza Saree Design : ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस लुक, देखें डिजाइन

नीले रंग की यह ऑर्गेंजा साड़ी बाकियों से अलग है। सबसे खास बात ये है कि इसमें दो रंगों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, कढ़ाई वाला डिज़ाइन इसे काफी खास बनाता है।

हस्तनिर्मित पीली गोटा पट्टी ऑर्गेंज़ा साड़ी (Yellow Handcrafted Gota Patti Organza Saree)

Organza Saree Design : ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस लुक, देखें डिजाइन

इस पीली ऑर्गेंज़ा साड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसका बेस सिल्क है। रेशमी कपड़े से बना होने के कारण इसमें चमक भी अधिक होती है। इसके बॉर्डर खूबसूरत सुनहरे रंग के हैं. इस साड़ी के बॉर्डर पूरी तरह से सजाए गए हैं।

हरी ऑर्गेंज़ा साड़ी (Green Organza Saree)

Organza Saree Design : ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां आपको देंगी गॉर्जियस लुक, देखें डिजाइन

इस हरे रंग की साड़ी की खूबसूरती इसके सिल्वर टोन फ्लोरल बॉर्डर से बढ़ जाती है। अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें लंबी-चौड़ी साड़ियां पहनना पसंद नहीं है, तो आप बॉर्डर वाली साड़ियां चुन सकती हैं। यह हल्का है और बहुत सुंदर दिखता है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News