Nokia G42 5G को भारत में सितंबर 2023 में दो रंग विकल्पों और एक रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया गया था। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने फोन का तीसरा कलर वेरिएंट और दूसरा रैम और स्टोरेज विकल्प पेश किया था। फिर अब कंपनी ने F42 5G का नया रैम वेरिएंट 4GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। यह फोन का सबसे सस्ता मॉडल है और कंपनी ने इसकी कीमत महज 9,999 रुपये रखी है।
नोकिया G42 5G Price
नोकिया G42 5G के नए 4GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 9,999 रुपये है, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 12,999 रुपये है और अंत में इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। नोकिया ग्राहक इस नए वेरिएंट को 8 मार्च से Amazon और HMD वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Nokia G42 5G Features
नोकिया के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगा। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ SoC पर चलेगा। यह नया 5G फोन 5GB तक अतिरिक्त वर्चुअल रैम ऑफर करेगा। हम आपको बता दें कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन- सो ग्रे, सो पिंक और सो पर्पल में पेश किया गया है।
ये भी पढे – Silver Anklet Designs : चांदी की पायल के बेहतरीन डिज़ाइन देंगे ट्रेडीशनल लूक
Nokia G42 5G Camera
नोकिया के आगामी 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी होने की उम्मीद है।
Nokia G42 5G Battery
पावर के लिए Nokia G42 5G में 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। आपको बता दें कि नोकिया ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में नए कलर वेरिएंट पिंक में लॉन्च किया है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भारत में न सिर्फ पिंक कलर में लॉन्च होगा, बल्कि इसे पर्पल कलर में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।