Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट Gaurav Khanna क्यों रो पड़े ?

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, December 3, 2025 4:56 PM

Why did Bigg Boss 19 contestant Gaurav Khanna cry?
Google News
Follow Us

Gaurav Khanna जो इस समय Bigg Boss 19 के एक शीर्ष प्रतियोगी हैं, हाल ही में हुए मीडिया राउंड के दौरान भावुक हो गए। कारण था एक बेहद व्यक्तिगत सवाल, उनके और उनकी पत्नी Akanksha Chamola की उस राय को लेकर जिस पर वे बच्चों की प्लानिंग न करने का फैसला कर चुकी हैं।

मीडिया ने सवाल किया कि, क्या यह फैसला सिर्फ सहानुभूति हासिल करने का “sympathy card” नहीं है? यह सवाल सुनकर गौरव ख़न्ना कुछ पल ठहर गए, उनकी आवाज लड़खड़ा गई और उन्होंने स्पष्ट कहा:

“This is very touchy… I love my wife.” 

उनका कहना था कि यह फैसला उनकी पत्नी का है और वे उसकी हर बात का सम्मान करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी भावनाएँ पूरी तरह सच्ची हैं, न कि किसी ड्रामा या रणनीति का हिस्सा।

क्यों हुआ विवाद ?

  • मामला शुरू हुआ तब, जब शो के “फैमिली वीक” के दौरान गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की मुलाकात हुई। इस दौरान उनकी पत्नी ने साफ किया था कि वे अभी बच्चों की जिम्मेदारियाँ लेने के लिए तैयार नहीं हैं।

  • लेकिन अब मीडिया राउंड में वही निर्णय एक विवादित सवाल में तब्दील हो गया। पत्रकारों ने कहा कि दर्शकों के सामने यह एक ऐसा फैसला हो सकता है जिसे सहानुभूति जुटाने के लिए इस्तेमाल किया जाए।

  • इस बात पर गौरव खन्ना इतने भावुक हुए कि उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई दर्शक उनकी संवेदनशीलता और खुली भावना की सराहना कर रहे हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment