नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ा है। Apple ने भारतीय मूल के सबिह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) घोषित किया है। यह निर्णय कंपनी के लंबे समय से चले आ रहे उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत खान मौजूदा COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे।Who is Sabih Khan? Read his success story
कौन हैं सबिह खान : छोटे शहर से ग्लोबल लीडरशिप तक
उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में 1966 में जन्मे सबिह खान की शुरुआत एक आम भारतीय परिवार से हुई थी। शुरुआती पढ़ाई के बाद उनका परिवार सिंगापुर शिफ्ट हुआ, जहां से उन्होंने विश्व-स्तरीय शिक्षा और अनुभव हासिल किया। उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए सबिह ने तेजी से तकनीकी और कारोबारी समझ विकसित की।
Apple में तीन दशक, हर लहर पर सवार
1995 में एप्पल के ऑपरेशंस से जुड़ने वाले खान 30 साल से कंपनी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। एप्पल के मुताबिक, वे कंपनी के लगभग हर आइकॉनिक प्रोडक्ट को बाजार तक पहुँचाने में फाउंडेशनल रोल निभा चुके हैं। इससे पहले वे GE Plastics में भी क्लीन टेक्निकल लीडर रह चुके हैं।
Apple के CEO टिम कुक ने दिया बड़ा बयान
Apple के CEO टिम कुक ने खान की उपलब्धियों पर कहा, “सबिह रणनीति के मास्टर हैं और एप्पल की सप्लाई चेन का केंद्र बिंदु रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि खान ने मैन्युफैक्चरिंग, अमेरिकी बाजार में विस्तार और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है।










