5,000mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y200e 5G मार्केट में मचा रहा धूम, देखें कीमत

By: गैजेट गुरु

On: Saturday, February 24, 2024 5:40 PM

5,000mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y200e 5G मार्केट में मचा रहा धूम, देखें कीमत
Google News
Follow Us

Vivo Y200e 5G : वीवो ने भारत में एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी ने Vivo Y200e 5G नाम से एक नया फोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस है और इस नए मिड-रेंजर फोन में FHD+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पैनल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।  आइए सबसे पहले जानते हैं वीवो के इस नए धांसू फोन के बारे में…

Highlights

  • 6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
  • 50MP + 2MP | 16MP Front Camera
  • 5000 mAh Battery
  • Snapdragon 4 Gen 2 Processor

Vivo Y200e 5G Specification

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y200e 5G में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट पैनल, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही फोन में 394 PPI के साथ FHD+ रिजॉल्यूशन का पैनल है। Vivo Y200e 8 जीबी LPDDR4x रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 से लैस है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित फनटचओएस 14 पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एक यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। फोन को IP54 सर्टिफिकेशन के साथ धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है।

ये भी पढे – Trendy Salwar Design : सलवार के ये ट्रेंडी डिज़ाइन आपके कुर्ती को देंगे मॉडर्न लुक, देखे डिज़ाइन

Vivo Y200e 5G Camera

कैमरे के मामले में यह फोन किसी से कम नहीं है। Vivo Y200e 5G में 50 MP का प्राइमरी शूटर और बोकेह लेंस के साथ 2 MP का फ्लिकर सेंसर है। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढे – जल्द ही शानदार फीचर्स और डिजाइन के साथ तहलका मचाने आ रहा है Realme Narzo 70 Pro 5G, देखें लॉन्च डेट

Vivo Y200e 5G Price

कंपनी ने फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। स्मार्टफोन को दो अलग-अलग रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लैक डायमंड और सैफ्रन ऑरेंज शामिल हैं। फोन को आज से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट या ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 27 फरवरी से ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

https://urjanchaltiger.in/iqoo-neo-9-pro-with-squircle-camera-with-premium-leather-finish-launched-see-price/5570/

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment