सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की देर रात 12:30 बजे पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली। बताया गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने दो नाबालिग लड़कियों और उनके रिश्तेदार पर हमला किया है। आरोपियों ने लड़कियों से मारपीट कर मोबाइल छीना और जान से मारने की धमकी देकर उनके साथ दुष्कर्म किया।
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
बेहोश मिलीं दोनों नाबालिग
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अन्य अफसरों के निर्देश पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची। वहां भारी भीड़ जमा थी। दोनों नाबालिग बेहोश मिलीं। पुलिस ने 112 डायल की मदद से उन्हें जिला अस्पताल बैढ़न पहुंचाया।
गैंगरेप कर तीन आरोपी फरार
जांच में सामने आया कि दोनों बहनें रिश्तेदार के साथ मौसी के घर जा रही थीं। तभी ओडगड़ी जंगल के पास तीन आरोपी मोटरसाइकिल से पहुंचे। उन्होंने लड़कियों और रिश्तेदार को मारा-पीटा और दोनों नाबालिगों से गैंगरेप किया। इसके बाद मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
पूछताछ के आधार पर तीन धराए
पीड़िताओं का इलाज ट्रॉमा सेंटर बैढ़न में कराया गया। महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह परिहार ने दोनों पीड़िताओं से अलग-अलग पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। साइबर टीम और ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।