Tops Collection : जीन्स के साथ ट्राई करे ये टॉप्स, मार्किट में धूम मचा रहे लेटेस्ट कलेक्शन

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, May 8, 2024 5:43 PM

Tops Collection
Google News
Follow Us

Tops Collection : गर्मियों के दिन शुरू हो गए हैं और अब समय है अपने फैशन को बदलने का, सर्दियों में तो हम भारी कपड़े पहनते हैं लेकिन गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनना बहुत मुश्किल होता है। गर्मियों में हर किसी को आरामदायक और हल्के कपड़े पहनना पसंद होता है। खासकर कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियां। आज का संग्रह इसी बारे में होगा। आज के आर्टिकल में हम आपको कूल और क्लासी लुक वाले कुछ खूबसूरत टॉप दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप गर्मी के मौसम में आसानी से पहन सकती हैं।

Vertical Stripes Cotton A-Line Tops

Stylish Top Collection : जींस के साथ बहुत ही क्लासि लुक देंगे ये स्टाइलिश टॉप

वर्टिकल लाइन प्रिंट वाला यह स्लीवलेस टॉप बहुत ही अच्छा लुक देता है। इसे आप गर्मियों में जींस के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। यह आपको कूल और क्लासी लुक देगा। इस टॉप को आप रोजाना पहन सकती हैं। ये बहुत आरामदायक है।

Checked Puff Sleeve Tops

Stylish Top Collection : जींस के साथ बहुत ही क्लासि लुक देंगे ये स्टाइलिश टॉप

चौकोर नेकलाइन और पफ स्लीव्स वाला यह चेक प्रिंटेड टॉप बहुत अच्छा है। इसे आप ट्राउजर और जींस दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको बेहतरीन लुक देगा। इस टॉप के साथ आप पर्ल इयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

Solid Knitted Tops

Stylish Top Collection : जींस के साथ बहुत ही क्लासि लुक देंगे ये स्टाइलिश टॉप

अगर आप रोजाना पहनने के लिए कुछ ऐसे टॉप की तलाश में हैं जिन्हें आप कॉलेज और ऑफिस दोनों जगह पहन सकें तो ऐसे बेहतरीन डिजाइन वाले टॉप आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इसे आप रोजाना पहन सकते हैं।

ये भी पढ़े – Kamarbandh Design : नई नवेली दुल्हनों को ससुराल मे पहनने के लिए बेस्ट है ये कमरबंद

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment