सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के बरका पुलिस चौकी के खाखीपार दूधिया टोला के पास एक केले से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौद दिया। जिससे बाइक चालाक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन एक कहावत आप सब ने सुनी होगी की “जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका करि सके जो जग बैरी होय” “जिसकी रक्षा भगवान करते हैं, उसे कोई मार नहीं सकता” या “जिसकी रक्षा ईश्वर करते हैं, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता”।
ठीक इसी तरह जबकि पीछे बैठी दो बच्चिया बुरी तरह से घायल हो गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की तथा घायल बच्चियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियों की हालत काफी गंभीर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक बभनी का नारेन्द्र सिंह गौड़ है और उसके साथ दो बच्ची थी जो घायल हैं, ये भी है की एक की हालत काफ़ी नाजुक बताई जा रही है जिसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।










