Trendy Mehndi Design : मेहँदी के ये बेहतरीन डिज़ाइन आपके हाथों को आकर्षक लुक के साथ देंगे मॉडर्न टच

By: Shabana Parveen

On: Monday, February 19, 2024 3:59 PM

Trendy Mehndi Design : मेहँदी के ये बेहतरीन डिज़ाइन आपके हाथों को आकर्षक लुक के साथ देंगे मॉडर्न टच
Google News
Follow Us

Trendy Mehndi Design : महिलाएं अक्सर त्योहारों पर अपने हाथों में मेहँदी लगाती है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे हाथ खूबसूरत हों और इसके लिए हम हाथों पर मेहंदी लगाते हैं। आपको बेलों से लेकर टैटू स्टाइल तक कई डिज़ाइन भी ऑनलाइन मिल जाएंगे। मेहंदी लगाने के लिए किसी तीज-त्योहार का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप बिना किसी मौके के भी मेहंदी लगा सकती हैं। चलिए आज हम आपको मेहँदी के 3 बेहतरीन डिज़ाइन दिखाते है जो आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे।

Best Mehndi Design : मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन करे ट्राई आपको देगा खूबसूरत लुकपत्ती मेहंदी डिजाइन (Leaf Design Mehndi)

मेंहदी लगाने के लिए पत्तियों का डिज़ाइन सदाबहार होता है। इसे मॉडर्न टच देने के लिए आप फोरआर्म पर पैच या टैटू स्टाइल में भी मेहंदी लगा सकती हैं। आप चाहें तो पत्तों को बेल स्टाइल में भी डिजाइन कर सकते हैं। आप इसमें फूल भी बना सकते हैं।

Best Mehndi Design : मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन करे ट्राई आपको देगा खूबसूरत लुक

फूल और नेट मेहंदी डिज़ाइन (Floral & Net Mehndi Design)

जाली के डिज़ाइन को आकर्षक लुक देने के लिए आप बॉर्डर में इस तरह बड़े आकार के फूल बना सकते हैं। इस तरह की फूलों की बेल को आप अपनी उंगलियों पर लगा सकती हैं। अगर आप टैटू स्टाइल में मेहंदी लगाती हैं तो नेट और फ्लावर डिजाइन को भी थोड़ा कस्टमाइज कर सकती हैं। मेहंदी को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप फूल की कली के अंदर शेड लगा सकती हैं।

Best Mehndi Design : मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन करे ट्राई आपको देगा खूबसूरत लुक

गोल टिकी मेहंदी डिज़ाइन (Gol Tikki Mehndi Design)

अगर आप सबसे आसान तरीके से मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन ही चुन सकती हैं। पूरी उंगलियों से इस डिज़ाइन में जान डालने के लिए आप सोने की टिक्की के चारों ओर बॉर्डर बना सकते हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment