Trendi Suit Designs : विंटर वेडिंग सीजन में पहने ये सलवार सूट, आपको देंगे बेहद यूनिक लुक

By: Shabana Parveen

On: Saturday, October 21, 2023 12:02 PM

Google News
Follow Us

Trendi Suit Designs : सर्दियों का मौसम हर किसी को बहुत पसंद होता है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे ठण्ड का मौसम पसंद न हो। सर्दियों में शादी का सीजन भी शुरू जाता है जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है। अगर आपको भी इस विंटर सीजन किसी की शादी में जाना है तो आपको भी कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी ड्रेस की जरुरत होगी जो आपको इस सीजन कुछ हटके और शानदार लुक दे। वैसे तो बोल्ड और ब्राइट कलर की ड्रेसेस किसी भी मौसम में अच्छी लगती हैं। लेकिन खासतौर पर सर्दी के मौसम में गहरे रंग ज्यादा पहने जाते हैं। आप इन शानदार रंगों को अपने पसंदीदा कार्यक्रमों और विभिन्न शादी समारोहों में पहन सकते हैं। इसलिए हमारे आज के सूट डिजाइन में आपको गहरे रंग के सलवार सूट के अलग-अलग डिजाइन मिलेंगे। तो बिना किसी देरी के आइए सर्दियों में पहनने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए सूटों पर एक नजर डालते हैं।

Trendi Suit Designs : विंटर वेडिंग सीजन में पहने ये सलवार सूट, आपको देंगे बेहद यूनिक लुकGreen Velvet Suite

यह ग्रीन रंग का सूट आपके पार्टी वियर कलेक्शन के लिए एकदम सही है। लॉन्ग लेंथ कुर्ते के साथ पलाज़ो कमाल का लुक देता है। वी-नेक की वजह से आप अपना पसंदीदा नेकलेस आसानी से अपने गले में पहन सकती हैं। स्टाइलिश लुक देने के लिए फ्लोरल लेंथ स्लीव्स को सिल्वर लेस से सजाया गया है।

High Neck Kurta and Palazzo

इस हाई नेक सूट को आप अपने फॉर्मल वियर सूट कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। ऑफिस पार्टियों के साथ-साथ खास फंक्शन में पहनने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। इसके साथ आप अपना पसंदीदा स्टॉल भी ट्राई कर सकते हैं.

Trendi Suit Designs : विंटर वेडिंग सीजन में पहने ये सलवार सूट, आपको देंगे बेहद यूनिक लुकBlack Color Suit Set

ब्लैक कलर इस साल ट्रेंडिंग रंगों में से एक है। यह सूट एक ही रंग में बनाया गया है जो आपको अपनी हाइट से थोड़ा लंबा दिखाएगा। चैती रंग का चोकर नेकलेस इस सूट की शान को दोगुना कर देगा।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment