Trendy Kurta Design : रोजाना पहनने के लिए बेहद खास है ये कुर्ता सेट, देंगे एलिगेंट लुक

By: Shabana Parveen

On: Sunday, March 3, 2024 11:55 AM

Trendy Kurta Design : रोजाना पहनने के लिए बेहद खास है ये कुर्ता सेट, देंगे एलिगेंट लुक
Google News
Follow Us

Trendy Kurta Design : अगर आप किसी शादी में शामिल होने के लिए अच्छा सूट लेना चाहती हैं तो Amazon महिलाओं के लिए सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से बने खास कुर्ता सेट लेकर आया है। इन्हें आप शादी या विवाह समारोह में पहन सकती हैं। इनका फैब्रिक आपकी त्वचा पर आरामदायक रहेगा। इन्हें शादी में मैचिंग एक्सेसरीज के साथ पहनें और आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

ए-लाइन कुर्ता पैंट (A-line Kurta Pant)

Trendy Kurta Design : रोजाना पहनने के लिए बेहद खास है ये कुर्ता सेट, देंगे एलिगेंट लुक

यह एक कुर्ता सेट है जो लाइन स्टाइल में आता है। गहरे नीले रंग के इस कुर्ते पर कढ़ाई का काम है। यह सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से बना है, जो त्वचा के अनुकूल भी है।

गुलाबी पॉली सिल्क पुष्प प्रिंट कुर्ता (Pink Poly Silk Floral Print Kurta)

Trendy Kurta Design : रोजाना पहनने के लिए बेहद खास है ये कुर्ता सेट, देंगे एलिगेंट लुक

यह पॉली सिल्क फैब्रिक से बना मंदारिन नेक वाला खूबसूरत सलवार सूट है। इस कुर्ते और बॉटम पर फ्लोरल प्रिंट है और दुपट्टे पर लेस है।

एथनिक मोटिफ कढ़ाई वाला सीधा कुर्ता (Ethnic Motifs Embroidered Straight Kurta)

Trendy Kurta Design : रोजाना पहनने के लिए बेहद खास है ये कुर्ता सेट, देंगे एलिगेंट लुक

सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से बना यह सूट पार्टी में पहनने के लिए सबसे अच्छा है। इसे पहनकर आप अपना स्टाइल और क्लास बरकरार रख सकती हैं। इसमें प्रिंटिंग के अलावा कढ़ाई का भी काम होता है।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment