Fancy Blouse के ये 3 डिज़ाइन आपको देंगे कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक

By: Shabana Parveen

On: Wednesday, December 11, 2024 3:45 PM

Fancy Blouse के ये 3 डिज़ाइन आपको देंगे कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक
Google News
Follow Us

Fancy Blouse Collection : बेशक साड़ी एथनिक आउटफिट में शामिल है, लेकिन महिलाओं के बीच इसका फैशन कभी कम नहीं होता। खासकर ब्लाउज पर फोकस किया जाए तो साड़ी को नया स्टाइल दिया जा सकता है। हालाँकि ऐसे कई ब्लाउज़ डिज़ाइन हैं जो कभी फैशन में होते हैं और कभी फैशन से बाहर, लेकिन स्लीवलेस ब्लाउज़ का चलन चिरस्थायी है। स्लीवलेस ब्लाउज़ भी फेस्टिवल सीज़न के लिए बेस्ट हैं। कंफर्ट के साथ-साथ यह आपको स्टाइलिश लुक भी देता है। आइए हम आपको कुछ ग्लैमरस स्लीवलेस ब्लाउज दिखाते हैं।

Women Black Solid Velvet Backless Ready Made Padded Blouse

Fancy Blouse

इस खूबसूरत स्लीवलेस और ब्लैकलेस ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पहन सकती हैं। यह ब्लाउज आपकी पार्टी वियर साड़ियों के साथ कमाल का लुक देगा। इस ब्लाउज को आप खुद भी डिजाइन कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक काले रंग का मखमली कपड़ा लेना है। इसे आप डेली वियर साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं।

Burgundy Solid Velvet Padded Blouse

Fancy Blouse

शानदार डिजाइन वाला यह बरगंडी कलर का स्लीवलेस ब्लाउज आपको बेहद क्लासी और बोल्ड लुक देगा। इस ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज को आप जींस के साथ टॉप की तरह भी पहन सकती हैं। ये आपको बेहद स्टनिंग लुक देगा।

Women Mustard Yellow Solid Padded Saree Blouse

Fancy Blouse

पीले रंग का यह खूबसूरत स्लीवलेस ब्लाउज आपकी साड़ी और पीले लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लगेगा। इसे आप अपने हल्दी फंक्शन में भी पहन सकती हैं। यह आपको बेहद शानदार और आकर्षक लुक देगा। आप इस ब्लाउज को ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment