मैगी बनाने का सबसे आसान तरीका, देखे रेसिपी

By: Shabana Parveen

On: Monday, August 4, 2025 7:20 AM

मैगी बनाने का सबसे आसान तरीका, देखे रेसिपी
Google News
Follow Us

Maggi Recipe : बचपन में हम सभी ने खूब मैगी खाई थी। इसका स्वाद इतना पुराना है कि आज भी हम सभी इसके दीवाने हैं। मैगी एक ऐसी चीज़ है जिसे नाश्ते से लेकर रात के खाने तक कभी भी बेझिझक खाया जा सकता है। मैगी पसंद करने वाले लोग अक्सर इसे इसी तरह बनाते हैं। मैगी बनाने की विधि बहुत ही सरल है।आज फास्ट फूड का जमाना है। लोग ऐसा खाना पसंद करते हैं जो कम समय में तैयार हो जाए और खाने में लाजवाब हो, इसलिए मैगी से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। बच्चे हों या बड़े सभी को इसका स्वाद बहुत पसंद आता है। लोग मैगी को अलग-अलग तरीके से बनाते हैं, इसलिए आज हम आपको मैगी बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं ताकि आप इसे स्वादिष्ट बना सकें।

मैगी बनाने का सबसे आसान तरीका, देखे रेसिपीमैगी बनाने के लिए आवश्यक सामग्रियां (Ingredients required to make Maggi)

  • मैगी (एक पैकेट)
  • टमाटर (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • प्याज (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • हरी मिर्च (2 टुकड़े बारीक कटी हुई)
  • हरा धनियां (एक चम्मच बारीक कटा हुआ)
  • मैगी मसाला (एक पैकेट)
  • नमक (अपने स्वाद के अनुसार)
  • तेल (एक बड़ा चम्मच)

मैगी बनाने का सबसे आसान तरीका, देखे रेसिपीमैगी बनाने का आसान तरीका (Easy way to make Maggi)

  • मीडियम आंच पर एक पैन रखें और उसमें पानी डालकर उबाल लें।
  • जब पानी उबलने लगे तो इसमें मैगी मसाला नूडल्स और मटर डालें।
  • नूडल्स और मटर को नरम होने तक पकाएं।
  • जब तक नूडल्स और मटर पक रहे हों, एक चॉपिंग बोर्ड लें और उस पर प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर और हरी मिर्च काट लें।
  • फिर दूसरे पैन में तेल गर्म करें।
  • इसमें कटा हुआ प्याज डालें और रंग बदलने तक भूनें।
  • अब इसमें लहसुन का पेस्ट, कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर और हरी मिर्च डालें।
  • टमाटर डालें और नरम होने तक एक या दो मिनट तक भूनें।
  • फिर पकी हुई सब्जियों को लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, काली मिर्च पाउडर के साथ एक मिनट तक भूनें।
  • अब इस मसाले में उबले हुए मैगी नूडल्स और मटर डालें
  • इसे अच्छे से मिलाएं और 1 मिनट तक और पकाएं।
  • आपकी स्वादिष्ट मैगी बनकर तैयार है। अब आप इसे सर्व करके अच्छे से एन्जॉय करें।
शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment