धार में बनेगा देश का पहला “PM Mitra Park”, 23 हजार करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Sunday, September 14, 2025 7:56 PM

धार में बनेगा देश का पहला "PM Mitra Park", 23 हजार करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव
Google News
Follow Us

धार। मध्यप्रदेश का धार जिला अब देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। भैंसोला गांव में देश का पहला पीएम मित्रा पार्क बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पार्क के शिलान्यास से पहले ही 114 कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धार जिले में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क को 114 कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

भूमि आवंटन और निवेश

अब तक 91 कंपनियों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। इनको करीब 1,294 एकड़ भूमि आवंटित करने की अनुशंसा की गई है। इसमें 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश तय हुआ है। इससे 72 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पार्क पूरी तरह विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच सकता है।

बड़ी कंपनियों का निवेश

पार्क में देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियां बड़े पैमाने पर निवेश करेंगी।

  • वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड – 2000 करोड़ का निवेश, 190 एकड़ भूमि पर इकाई।
  • जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्रा. लि. – 2515 करोड़ का निवेश, 58 एकड़ भूमि पर।
  • एबी कॉटस्पिन इंडिया लि. – 1300 करोड़, 45 एकड़ भूमि पर।
  • ट्राइडेंट लिमिटेड – 4881 करोड़, 180 एकड़ भूमि पर।
  • ऑरा सिक्योरिटीज प्रा. लि. – 1204 करोड़, 105 एकड़ भूमि पर।
  • बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल्स प्रा. लि. – 981 करोड़, 75 एकड़ भूमि पर।
  • नासा फाइबर टू फैशन – 472 करोड़, 30 एकड़ भूमि पर।
  • डोनियर सिंथेटिक लि. – 220 करोड़, 20 एकड़ भूमि पर।
  • महालक्ष्मी प्रोसेसिंग हाउस – 300 करोड़, 30 एकड़ भूमि पर।
  • नावकार टेकटेक्स लि. – 135 करोड़, 8 एकड़ भूमि पर।

अन्य कंपनियों के प्रस्ताव

पार्क में और भी कंपनियों ने निवेश की घोषणा की है।

  • शार्मनजी यार्न्स – 836 करोड़।
  • सनातन पॉलिकॉट – 1000 करोड़।
  • सिद्धार्थ प्योरस्पन – 380 करोड़।
  • फैबियन टेक्सटाइल – 308 करोड़।
  • पासा पॉलिटेक्स – 270 करोड़।
  • दादी मां फाइबर्स – 280 करोड़।
  • ओसीएम फ्लोरिंग – 250 करोड़।
  • सोनिया सिंथेटिक्स – 240 करोड़।
  • वंश टेक्नोफैब – 233 करोड़।
    इसके अलावा जिनेन्द्रम टेक्सस्पिन, जे.के. क्वालिटी कॉटन, मोहिनी एक्टिव लाइफ, रमेश टेक्सटाइल्स और कई अन्य कंपनियों ने भी करोड़ों के निवेश प्रस्ताव दिए हैं।

उद्योग और रोजगार की दिशा

पार्क में यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी। इससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।

धार में बनने वाला यह पार्क न केवल उद्योगों के लिए बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी नई संभावनाएं लेकर आएगा। रोजगार बढ़ने से हजारों परिवारों की जिंदगी बदल जाएगी।

परियोजना की प्रगति

पीएम मित्रा पार्क की कुल भूमि 2158 एकड़ है। इसमें से लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन हो चुका है। शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी। भूमि पूजन के बाद उद्योगों का निर्माण शुरू होगा। सरकार का मानना है कि निवेश का लाभ जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा।

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment