कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय कोर्ट बैढ़न एवं पंजरेह का किया निरीक्षण

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Sunday, November 9, 2025 7:27 PM

कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय कोर्ट बैढ़न एवं पंजरेह का किया निरीक्षण
Google News
Follow Us

सिंगरौली, 9 नवम्बर 2025 । कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने आज शहरी तहसील कार्यालय पचौर में पहुँचकर बैढ़न और पंजरेह राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। इनमें नामांकन, सीमांकन, बंटवारा और नक्शा तरमीम से जुड़े मामले शामिल थे। निरीक्षण के समय न्यायालय के काम में अनियमितताएँ मिलीं। कलेक्टर ने तहसीलदार सविता यादव, उनके रीडर तथा पटवारी द्वारा समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

सिंगरौली में कलेक्टर गौरव बैनल ने बैढ़न और पंजरेह राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर तहसीलदार, रीडर और पटवारी को कारण बताओ नोटिस। लंबित प्रकरणों को 15 दिन में निपटाने के निर्देश।

कलेक्टर ने कहा कि 15 दिनों के भीतर सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाए। संबंधित तहसीलदार को इसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी तहसीलदार निर्धारित दिनों में कोर्ट संचालन सुनिश्चित करें। प्रकरणों का गंभीरता से और समय सीमा में निपटारा किया जाए।

कलेक्टर ने पटवारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रिकार्ड सुधार से जुड़े मामलों में समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराएँ। इससे प्रकरण समय पर निपट सकेंगे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पटवारियों की बैठक आयोजित कर लंबित रिपोर्टों को जल्द पूरा कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली को भी निर्देश दिया गया कि वे स्वयं राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करें और न्यायालयीन प्रक्रिया में सुधार सुनिश्चित करें।

शेयर कीजिए

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment