सुनील ग्रोवर ने किया कुछ ऐसा, कि गार्ड्स ने आमिर खान को निकाला बाहर !

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, January 13, 2026 1:44 PM

सुनील ग्रोवर ने किया कुछ ऐसा, कि गार्ड्स ने आमिर खान को निकाला बाहर !
Google News
Follow Us

सुनील ग्रोवर ने ‘हैप्पी पटेल’ प्रमोशन वीडियो में आमिर खान की सटीक नकल की। गार्ड्स ने असली आमिर को बाहर कर दिया। 16 जनवरी को रिलीज फिल्म का मजेदार स्पूफ वीडियो वायरल।

सुनील ग्रोवर ने फिर किया आमिर खान की कमाल की नकल। कपिल शर्मा शो के बाद अब ‘हैप्पी पटेल’ प्रमोशन में। उनकी नकल इतनी सटीक थी कि गार्ड्स ने असली आमिर को ही बाहर कर दिया। आमिर खान भी इस वीडियो में दिखे। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सुनील ग्रोवर के साथ मजेदार वीडियो बनाया। यह उनकी नई फिल्म ‘हैप्पी पटेल: डेंजरस स्पाई’ को प्रमोट करने के लिए है। फिल्म 16 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें वीर दास, इमरान खान और मिथिला पालकर हैं। आमिर भी फिल्म में नजर आएंगे।

कुछ दिन पहले सुनील कपिल शर्मा शो में आमिर की नकल कर चुके थे। सब हैरान रह गए थे। आमिर ने भी उनकी तारीफ की थी। अब इस वीडियो में भी सुनील ने आमिर का रोल निभाया। वीडियो 3 मिनट 46 सेकंड का है।

वीडियो में सुनील आमिर बनकर वीर दास को चेक देते हैं। वीर कहते हैं, “आमिर, आप अलग लग रहे हो?” सुनील जवाब देते हैं, “मैं वर्कआउट कर रहा हूं।” फिर वे वीर की तारीफ करते हैं। कहते हैं, “राज कपूर और नोलन के बाद वीर दास हैं।” वे वीर को बोनस चेक और सीक्वल का चेक देते हैं।

फिर असली आमिर आते हैं। वे सुनील को देखकर चौंक जाते हैं। कहते हैं, “यह कौन है?” वीर पूछते हैं, “आप कौन हैं?” आमिर कहते हैं, “मैं तुम्हारा प्रोड्यूसर हूं।” आमिर गार्ड्स को बुलाते हैं। सुनील गार्ड्स को भी चेक देते हैं। गार्ड्स असली आमिर को ही बाहर ले जाते हैं। वीडियो बहुत मजेदार है।

फैंस सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं। टीजर और ट्रेलर भी हिट हो चुके हैं। आमिर लगातार प्रमोशन कर रहे हैं।

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now