डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla X6 एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है, लेकिन इस बार बिल्कुल नए अंदाज और डबल एंटरटेनमेंट के साथ। शो के नए सीजन में मेकर्स ने ऐसा कॉन्सेप्ट पेश किया है, जिसने पहले ही एपिसोड से फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। इस बार खेल सिर्फ दिल का नहीं, बल्कि दिमाग और पैसों का भी है।
प्यार विला और पैसा विला : दो थीम्स, एक बड़ा खेल
Splitsvilla X6 में इस बार कंटेस्टेंट्स को दो अलग-अलग दुनिया देखने को मिल रही हैं प्यार विला और पैसा विला। एक तरफ जहां रिश्तों, कनेक्शन और इमोशंस की परीक्षा होगी, वहीं दूसरी ओर पैसा विला में रणनीति, लालच और टकराव शो को नया मोड़ देंगे। इन दोनों विला के बीच होने वाला टकराव इस सीजन को पहले से ज्यादा रोमांचक बना रहा है।
Sunny Leone – Karan Kundrra की जोड़ी ने बढ़ाई शो की रौनक
Sunny Leone इस सीजन की मेजबानी एक बार फिर कर रही हैं, जबकि उनके साथ को-होस्ट के तौर पर Karan Kundrra नजर आ रहे हैं। करण कुंद्रा की एंट्री से शो में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। दोनों होस्ट्स की केमिस्ट्री न सिर्फ टास्क को मजेदार बनाती है, बल्कि कंटेस्टेंट्स के बीच के ड्रामे को भी और दिलचस्प बना देती है।

प्यार विला से हुई शुरुआत, लड़कियों ने खोले दिल के राज
Splitsvilla X6 शो की शुरुआत प्यार विला से होती है, जहां सबसे पहले लड़कियां एंट्री करती हैं। यहां वे अपना परिचय देने के साथ यह भी बताती हैं कि उन्हें किस तरह का पार्टनर पसंद है। इसके बाद करण कुंद्रा एक अनोखा ‘लव पोशन टास्क’ करवाते हैं, जिसमें हर पोशन पर लड़कों की अलग-अलग खूबियां लिखी होती हैं। कोई स्टाइलिश लुक को चुनता है तो कोई शांत और सिक्योर पर्सनालिटी को।
दीक्षा का बयान और करण कुंद्रा का पर्सनल टच
इसी दौरान कंटेस्टेंट दीक्षा का बयान चर्चा में आ जाता है। वह कहती हैं कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए जो दुनिया के लिए भले ही सख्त हो, लेकिन उनके लिए बेहद खास। इस पर करण कुंद्रा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा अनुभव साझा करते हैं और बताते हैं कि कैसे प्यार किसी इंसान को बदल सकता है। सनी लियोनी भी इस बात से सहमति जताती नजर आती हैं, जिससे यह पल दर्शकों के लिए और यादगार बन जाता है।
टैलेंट राउंड में छाए नए चेहरे
इसके बाद Splitsvilla X6 शो में लड़कों की एंट्री होती है, जहां वे अपने टैलेंट से लड़कियों को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान कुछ चेहरे खास तौर पर चर्चा में रहते हैं, जिन्होंने अपने कॉन्फिडेंस और अंदाज से सबका ध्यान खींचा।
And the journey of LOVE begins again!! @MTVSplitsvilla starts 30th March, every Sat-Sun 7pm on @MTVIndia & @JioCinema
.
.#SunnyLeone #ExSqueezeMePlease #MtvSplitsvilla pic.twitter.com/dIaXnUEGrQ— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 30, 2024
हार्ट लॉकेट टास्क से बने शुरुआती फेवरेट
टैलेंट राउंड के बाद लड़कियों को मौका मिलता है कि वे अपने पसंदीदा लड़के को हार्ट लॉकेट दें। इस टास्क के जरिए शुरुआती फेवरेट कंटेस्टेंट्स सामने आ जाते हैं, जिससे शो की आगे की रणनीति का अंदाजा भी मिलने लगता है।
पैसा विला में आने वाला है बड़ा ड्रामा
एपिसोड के अंत में जहां प्यार विला की झलक दिखाई जाती है, वहीं अगले एपिसोड के प्रोमो में पैसा विला का टीजर फैंस की धड़कनें बढ़ा देता है। यहां झगड़े, टकराव और बड़े फैसले देखने को मिलेंगे, जो रिश्तों की दिशा बदल सकते हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
Splitsvilla X6 को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। कोई करण कुंद्रा की होस्टिंग की तारीफ कर रहा है, तो कोई नए कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी पसंद जाहिर कर रहा है। कुल मिलाकर, यह सीजन शुरुआत से ही दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है।
FAQ
Q1. ‘Splitsvilla X6’ का नया कॉन्सेप्ट क्या है?
A. इस सीजन में शो दो थीम्स प्यार विला और पैसा विला पर आधारित है, जहां कंटेस्टेंट्स को रिश्तों और पैसों के बीच अहम फैसले लेने होते हैं।
Q2. ‘Splitsvilla X6’ के होस्ट कौन हैं?
A. शो को सनी लियोनी और करण कुंद्रा होस्ट कर रहे हैं।
Q3. शो की शुरुआत किस विला से होती है?
A. शो की शुरुआत प्यार विला से होती है, जहां सबसे पहले लड़कियां एंट्री करती हैं।
Q4. ‘लव पोशन टास्क’ क्या है?
A. इसमें लड़कियां ऐसे पोशन चुनती हैं, जिन पर लड़कों की खास खूबियां लिखी होती हैं।
Q5. इस सीजन को खास क्या बनाता है?
A. नया कॉन्सेप्ट, डबल विला थीम और होस्ट्स की नई जोड़ी इस सीजन को खास बना रही है।










