Sleeveless Kurti : समर सीज़न मे मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए स्लीवलेस कुर्तियाँ करे ट्राई

By: Shabana Parveen

On: Monday, March 4, 2024 1:30 PM

Google News
Follow Us

Sleeveless Kurti Designs : गर्मियां आते ही हमें सबसे बड़ी दिक्कत कपड़ो को लेकर होती है। क्योंकि इस मौसम में अत्यधिक पसीना आता है, जिसके कारण हम ऐसे कपड़े चाहते हैं जो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आरामदायक भी महसूस कराएं। खासकर बाहर जाने पर यह समस्या कुछ ज्यादा ही बड़ी हो जाती है। इस कुर्ती संग्रह में, हमने कई डिज़ाइनर कुर्तियाँ शामिल की हैं जो स्लीवलेस हैं। यानी गर्मी की छुट्टियों और स्टाइल की भी कोई कमी नहीं है। तो अब यह सोचना छोड़ दें कि क्या पहनना है और इस नवीनतम स्लीवलेस कुर्ती कलेक्शन को देखें।

लाल स्लीव्लेस कुर्ती (Red sleeveless Kurti)

Sleeveless Kurti : समर सीज़न मे मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए स्लीवलेस कुर्तियाँ करे ट्राई

इस शानदार लाल रंग की कुर्ती को देखने के बाद आप शायद ही किसी और डिजाइन की तरफ देखना चाहेंगी। स्ट्रेट कट कुर्ती पर यह चमचमाता डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

ये भी पढे – Gold Ring Collection : लाइटवेट रिंग्स का खास कलेक्शन आपके हर आउटफिट को देगा बेहतरीन लुक

कलमकारी स्लीव्लेस कुर्ता (Kalamkari Sleeveless Kurta)

Sleeveless Kurti : समर सीज़न मे मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए स्लीवलेस कुर्तियाँ करे ट्राई

इस कमलमकारी कुर्ते का लुक काफी क्लासी है। और एक छोटा प्रिंट आपके शरीर को थोड़ा कम फैला हुआ दिखाने में मदद कर सकता है। इसके साथ आप शरारा पहनकर इस लुक को पूरा कर सकती हैं।

फ्रंट स्प्लिट स्लीव्लेस कुर्ती (Front Split Sleeveless Kurti)

Sleeveless Kurti : समर सीज़न मे मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए स्लीवलेस कुर्तियाँ करे ट्राई

मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए फ्रंट स्प्लिट कुर्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। गहरे हरे रंग की इस कुर्ती को आप अपनी जींस या सफेद रंग की लेगिंग्स के साथ आराम से पहन सकती हैं। चौड़ी कुर्ती में आपको गर्मी नहीं लगेगी या आप असहज महसूस नहीं करेंगी।

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment