सिंगरौली में ट्रक की टक्कर से एएसआई-आरक्षक घायल, चालक फरार

By: News Desk

On: Sunday, January 11, 2026 8:55 PM

Singrauli road accident, Chitrangi police station
Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरी टोला मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ड्यूटी समाप्त कर लौट रहे सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) मोहन पनाड़िया और उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक आरक्षक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आरक्षक को भी चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी कर निजी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां एएसआई मोहन पनाड़िया की उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार एएसआई को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि आरक्षक की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

सिंगरौली के झुरही जंगल में एक चितल की रहस्यमयी मौत

घटना की सूचना मिलते ही चितरंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now