Singrauli Road Accident : कोल वाहनों में स्पीड गवर्नर और सुरक्षा नियम हुआ अनिवार्य

By: News Desk

On: Saturday, November 29, 2025 11:55 PM

Singrauli Road Accident
Google News
Follow Us

सिंगरौली, 29 नवम्बर 2025।जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष खंत्री, एनसीएल, एनटीपीसी सहित जिले की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा और दुर्घटना रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए गए।

कोल वाहनों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य

बैठक के दौरान कलेक्टर बैनल ने औद्योगिक कंपनियों से उनकी ओर से किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोल परिवहन करने वाले सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगाया जाए

Gaurav Bainal, the new collector of Singrauli, took charge.
Singrauli Collector Gaurav Banal

इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि..

  • सभी कोल वाहन पूरी तरह से ढंके होने चाहिए।
  • कंपनियां अपने-अपने क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण सुनिश्चित करें।
  • अंधे मोड़ों पर साइन बोर्ड लगाए जाएं।
  • भारी वाहनों का परिचालन निर्धारित समय पर ही हो।

दुर्घटना होने पर जल्द मिले मदद, एम्बुलेंस अनिवार्य

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी कंपनियां अपने क्षेत्र में एक निश्चित स्थान पर एम्बुलेंस की तैनाती करें। इससे दुर्घटना की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध होगी।साथ ही, कंपनियों को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए।

ट्रैफिक नियमों का प्रशिक्षण अनिवार्य : S.P.

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष खंत्री ने कहा कि कंपनियां अपने अधीन वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का नियमित प्रशिक्षण दें, ताकि चालक पूरी जिम्मेदारी के साथ वाहन चला सकें।

Superintendent of Police Manish Khantri, Singrauli M.P.
Superintendent of Police Manish Khantri, Singrauli M.P.

उन्होंने विशेष निर्देश दिए कि…

  • कोई भी चालक नशे की हालत में वाहन न चलाए
  • नशे में पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए।
  • ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों में फॉग लाइट लगाई जाए।

बैठक में शामिल रहे अधिकारी

बैठक में संयुक्त कलेक्टर संजीत पांडे, एसडीएम सुरेश जाधव, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, यातायात निरीक्षक उपेंद्र सिंह, और औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment