सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के बसनिया गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां गंभीर बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पहचान दादूलाल सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के बसनिया गांव में एक युवक की आत्महत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लंबी बीमारी और लगातार शारीरिक पीड़ा से जूझ रहे दादूलाल सिंह ने जंगल में एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन यात्रा को विराम दे दिया। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले दादूलाल को गंभीर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था। शरीर के एक अंग में आई इस बीमारी के बाद उसका इलाज वाराणसी जैसे बड़े शहर में चल रहा था। इलाज के साथ-साथ घर की आर्थिक स्थिति, दर्द और मानसिक तनाव ने उसे भीतर से कमजोर कर दिया था। बुधवार का दिन भी सामान्य ही था। परिवार के लोग रोज़ की तरह खेतों में काम करने चले गए। इसी बीच अकेलेपन और दर्द से घिरे दादूलाल ने घर छोड़ जंगल का रास्ता पकड़ा और एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद जब ग्रामीणों की नजर जंगल की ओर गई तो युवक का शव लटका दिखाई दिया। सूचना मिलते ही चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाया गया और मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।










