सिंगरौली। जिले के करेला स्थित स्कूल में बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने और हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिक्षक के विरुद्ध मोरवा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करेला स्थित स्कूल में पढ़ाई के नाम पर चल रहा ‘धर्म बदलाने का पाठ’ आखिरकार पुलिस तक पहुँच गया। छात्रों को बौद्ध धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने और हिंदू धर्म के प्रति भ्रामक बातें बताने के आरोप में शिक्षक दशरथ साकेत के खिलाफ मोरवा थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। शिकायत वीरेंद्र कुमार वैश्य सहित कई अभिभावकों द्वारा की गई थी। आरोप था कि शिक्षक कक्षा में बार–बार हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता था और बच्चों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था। शिकायत को गंभीर मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें आरोप prima facie सही पाए गए। जांच पूरी होने के बाद मोरवा पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 196(1ख), 296बी और 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना सामने आते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया है।अभिभावक इसे बच्चों की मानसिकता के साथ खिलवाड़ बताते हुए कड़े कदम की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।










