सिंगरौली। जिले में शिक्षा को नई दिशा देने की कलेक्टर श्री गौरव बैनल की अभिनव पहल ने सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों के लिए बड़ी उम्मीद जगाई है। कलेक्टर द्वारा शुरू किए गए इस विशेष कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी एवं श्री चैतन्य एकेडमी के सहयोग से जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है।
जब संकल्प मजबूत हो और उद्देश्य शिक्षा को ऊँचाई देना हो, तब पहल खुद मिसाल बन जाती है। सिंगरौली कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने ऐसा ही एक कदम उठाया है, जिसने सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों की आँखों में बड़े सपनों की रोशनी भर दी है। कलेक्टर की नई पहल के तहत आईआईटी–जेईई और नीट जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए सिर्फ एक सपना नहीं रह गई—बल्कि पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध सशक्त अवसर बन चुकी है। उक्त प्रयास में एनटीपीसी और श्री चैतन्य एकेडमी ने हाथ मिलाया है। कलेक्टर के निर्देश पर न सिर्फ पढ़ाई बल्कि बच्चों की सुविधा और ऊर्जा का भी ध्यान रखा गया। क्लास के दौरान विद्यार्थियों को पौष्टिक नाश्ता उपलब्ध कराया गया और क्लास समाप्त होने पर उनके सुझाव भी सुने गए।
शुरू हुई कोचिंग क्लासेस में बच्चों का जोश देखने लायक था— 11वीं बायो: 50 छात्र,11वीं मैथ: 45 छात्र,12वीं बायो: 45 छात्र,12वीं मैथ: 42 छात्र,हर कक्षा उम्मीदों से भरी नजर आई।










