सिंगरौली। जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र के वासी बेरदहा में वन विभाग द्वारा पेड़ों की हो रही कटाई के विरोध में जा रहे कांग्रेस नेताओं को शनिवार को पुलिस ने फाटपानी गांव में हिरासत में ले लिया। जिला कांग्रेस कमेटी की टीम जंगल की स्थिति जानने और स्थानीय ग्रामीणों से मिलने के लिए जा रही थी, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के वासी बेरदहा क्षेत्र में अडानी कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है, जिसके लिए सरकारी अनुमति के बाद जंगलों की कटाई की जा रही है। ग्रामीण इसके विरोध में लगातार आवाज उठा रहे हैं। इसी मुद्दे पर कांग्रेस की टीम स्थिति का जायजा लेने निकली थी। बताया गया कि फाटपानी गांव में पुलिस द्वारा लगाए गए तीन बैरिकेट में से दो को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार कर लिया था और तीसरा तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप कर डेढ़ दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष सरस्वती सिंह कर रही थीं। हिरासत में लिए गए सभी 17 कांग्रेसियों को बस के माध्यम से पचौर पुलिस लाइन लाया गया, जहां उन्हें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। घटनास्थल पर कांग्रेसियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।










