सिंगरौली। जिले से प्रेरणादायी खबर सामने आई है। यहां की चार प्रतिभाशाली बेटियों — कोमल साकेत, स्नेहा यादव, पूनम गुप्ता और ख्याति कुशवाहा — ने अपने संघर्ष, मेहनत और लगन के बल पर अंडर-17 नेशनल फुटबॉल टीम में जगह बनाई है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवारों के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है।
सिंगरौली की चार नन्हीं फुटबॉल सितारों ने यह साबित कर दिया है कि सपनों को पूरा करने के लिए न शहर बड़ा होना चाहिए, न ही स्टेडियम — हिम्मत और मेहनत ही काफी है। कोमल साकेत, स्नेहा यादव, पूनम गुप्ता और ख्याति कुशवाहा अब सिर्फ जिले की खिलाड़ी नहीं रहीं, बल्कि नेशनल अंडर-17 टीम का हिस्सा बनकर पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में इन चारों ने अपने खेल से ऐसा जलवा दिखाया कि नेशनल कैंप में मौजूद 35 खिलाड़ियों के बीच भी ये अलग पहचान बनाने में सफल रहीं। 9 दिनों के कड़े अभ्यास और प्रतियोगिता के बाद इन्हें चयनित किया गया, और अब ये टीम 19 नवंबर को दीमापुर, नागालैंड रवाना हो चुकी है, जहां 18 नवंबर से 11 दिसंबर तक राष्ट्रीय मुकाबले होने हैं। इनका पहला मैच 23 नवंबर को हिमाचल प्रदेश से, दूसरा 25 नवंबर को महाराष्ट्र से और तीसरा 27 नवंबर को मिजोरम से होगा। जीतने वाली टीमें फाइनल राउंड में जाएँगी — और सिंगरौली को पूरा भरोसा है कि ये चारों अपने खेल से मैदान में “सिंगरौली की पहचान” दर्ज कराएंगी। इन बेटियों के चयन ने जिले में नई ऊर्जा भर दी है। खेल से दूरी रखने वाली कई अन्य बच्चियाँ भी अब प्रेरित होकर फुटबॉल की ओर कदम बढ़ा रही हैं। कोचों और अभिभावकों का कहना है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में सिंगरौली को महिला फुटबॉल का नया हब बना सकती है।










