सिंगरौली। कभी-कभी पुलिस की एक तेज़ और संवेदनशील कार्रवाई किसी परिवार के लिए उम्मीद की किरण बन जाती है। सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव एंव उनकी टीम की ऐसी ही सराहनीय पहल ने एक परेशान परिवार को उनकी नाबालिक बेटी से दोबारा मिला दिया। यह उपलब्धि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस द्वारा लगातार की जा रही संवेदनशील व प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है।
सासन चौकी प्रभारी एंव उनकी टीम ने फिर साबित कर दिया है कि संकट की घड़ी में पुलिस ही सबसे बड़ी सहारा होती है। गुमशुदा बच्चों की खोज के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सासन पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को जिला भिण्ड से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 137(2) भा.दं.सं. के तहत कार्रवाई शुरू की और तकनीकी व मैदानी प्रयासों के आधार पर बच्ची का पता लगाते हुए भिण्ड जिले के लहार से दस्तयाब किया। पुलिस की तत्परता का ही परिणाम है कि बच्ची को सुरक्षित उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया, जिससे परिजन भावुक होकर पुलिस का आभार व्यक्त करते नजर आए।










