आमडांड़ में अधेड़ की संदिग्ध मौत हत्या में बदली, सिर की चोट आई सामने।

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, November 18, 2025 11:12 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र के आमडांड़ गांव में 49 वर्षीय अधेड़ राजेंद्र उर्फ पप्पू साकेत की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों से शुरू होकर हत्या के मामले में बदल गई। सोमवार सुबह घर में मृत पाए गए राजेंद्र की शुरुआत में सामान्य मौत समझी जा रही थी, लेकिन परिजनों के विरोध के बाद पुलिस ने गहन जांच की, जिसके बाद हत्या की सच्चाई सामने आई।

सरई थाना क्षेत्र के आमडांड़ गांव में 49 वर्षीय राजेंद्र उर्फ पप्पू साकेत की मौत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि छोटे-छोटे विवाद भी कैसे जानलेवा मोड़ ले सकते हैं। रविवार रात तक सब कुछ सामान्य दिख रहा था, लेकिन सोमवार सुबह राजेंद्र का शव घर के भीतर मिला और पूरे गांव में हलचल मच गई। शुरुआत में मामला एक साधारण मौत की तरह लग रहा था। शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं, कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं—पुलिस भी उलझन में थी। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए साफ कहा कि “ये हत्या है।” इसी मोड़ ने पूरे प्रकरण का रुख बदल दिया। जांच में सामने आया कि रविवार की शाम राजेंद्र ने अपने बाड़े से धान ले जा रहे कुछ लोगों को रोका। यह सामान्य-सा विवाद अचानक उग्र हुआ और आरोपियों ने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया। चोट बाहर से नजर नहीं आई, लेकिन भीतर गहरी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले की परतें खोल दीं—राजेंद्र की मौत सिर में लगी गंभीर अंदरूनी चोट से हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment