ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल बना ‘हैप्पीनेस ज़ोन’, बाल दिवस पर गूंज उठी बच्चों की खिलखिलाहट।

By: Om Prakash Shah

On: Friday, November 14, 2025 7:36 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल वैढन में बाल दिवस इस बार सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के लिए खुशियों का अनोखा उत्सव बन गया। स्कूल ने हर बच्चे का स्वागत चॉकलेट, रंगीन पेंसिल और आकर्षक गुब्बारों के साथ किया, जिससे पूरा परिसर मानो मिनी कार्निवाल में बदल गया।

ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस इस बार सीख और मनोरंजन का शानदार संगम बनकर सामने आया। विद्यालय ने बच्चों को चॉकलेट, पेंसिल और रंगीन गुब्बारे भेंट करके उनके दिन की शुरुआत खुशियों से की। बच्चों के लिए आयोजित खेल गतिविधियों ने माहौल को और भी जीवंत कर दिया। दौड़, मस्तीभरे खेल और टीम एक्टिविटीज़ ने बच्चों के चेहरे पर वह चमक ला दी, जो पूरे दिन स्कूल को रोशन करती रही।

शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की हंसी ही स्कूल की असली ऊर्जा है, और ऐसे आयोजनों से बच्चे सीखते भी हैं और खिलते भी हैं। बाल दिवस पर ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल ने सच में खुशियों की एक खूबसूरत मिसाल पेश की।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एक नज़र इधर भी ...

Leave a Comment