सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े भी चोर वारदातों को अंजाम देने से नहीं डर रहे। तीन दिन पहले प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी के पास हुई चोरी की जांच पुलिस आज तक पूरी नहीं कर पाई थी, कि गुरुवार को फिर एक महिला के सूने घर पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों के आभूषण और नकदी पार कर दी।
कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही अपराधियों के लिए वरदान बन चुकी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि पुलिस अब केवल कागजी कार्रवाई तक सिमटकर रह गई है। ऐसा ही एक मामला चंद्रमा टोला का प्रकाश मे आया है जहां रेखा शाह खेत में धान काटने के लिए घर से निकली थीं। दोपहर में लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब 40 हजार रुपये नकद गायब हैं। महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उक्त मामले मे पुलिस जाँच मे जुट गई ह।










