उमंग और उल्लास के साथ सिंगरौली में मनाया गया मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस

By: Om Prakash Shah

On: Sunday, November 2, 2025 8:09 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। पूरे प्रदेश के साथ–साथ सिंगरौली जिले में भी मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस उत्साह, गौरव और उल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह उपस्थित रहीं। महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रगान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिली।

राज्यमंत्री श्रीमती सिंह ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि “स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव लाते हैं। प्रदेश के विकास में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।” उन्होंने छात्रों को शिक्षा, स्वास्थ्य और नशामुक्त जीवन पर प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जीवन को ऊंचाइयों तक ले जाती है।

महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और हम सबका कर्तव्य है कि विकास की इस यात्रा में योगदान दें। निगम अध्यक्ष ने प्रदेश के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहरों पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने कहा कि “मध्यप्रदेश अपने विशिष्ट गौरव और उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। सरकार की नीतियाँ और योजनाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।” उन्होंने जिले में लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना योजना, पीएम आवास, रोजगार एवं स्व-रोजगार योजनाओं के माध्यम से हो रहे लाभों की जानकारी दी और बताया कि स्व-सहायता समूहों की महिलाएं “लखपति दीदी” बनने की दिशा में अग्रसर हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। समारोह की शुरुआत में आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्टजनों का स्वागत किया।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment