सिंगरौली। पुलिस सेवा में अनुशासन, ईमानदारी और समर्पण की मिसाल बने उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव सेवानिवृत्त हो गए। 43 वर्ष 3 माह तक जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले श्री यादव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली में आयोजित गरिमामयी समारोह में ससम्मान विदाई दी गई।
कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सर्वप्रिय सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस दौरान एएसपी श्री सिन्हा ने श्री यादव को शाल, श्रीफल, पुलिस स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उनके समर्पित कार्यकाल की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं। समारोह में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते, रक्षित निरीक्षक श्री केशव सिंह चौहान, सूबेदार श्री आशीष तिवारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त अधिकारी के परिजन मौजूद रहे। सभी ने माल्यार्पण कर श्री यादव को भावभीनी विदाई दी।










