सिंगरौली में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन, एकता के संदेश के साथ दौड़ा शहर

By: Om Prakash Shah

On: Friday, October 31, 2025 12:16 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। देश की एकता, अखंडता और समरसता के संदेश के साथ सिंगरौली आज एकजुट भारत की भावना में दौड़ा।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। देश की एकता, अखंडता और समरसता के संदेश के साथ सिंगरौली की सड़कों पर हजारों लोगों ने कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाई। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश गोमे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। “रन फॉर यूनिटी” में शामिल प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। पूरे आयोजन में देशभक्ति और एकजुटता का उत्साह साफ झलकता रहा।

मंत्री राधा सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत को एक सूत्र में बांधा, आज उसी भावना को जीवंत करने का यह प्रयास है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment