सिंगरौली। कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्य के लिए पहचाने जाने वाले वाणिज्यकर विभाग के आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव को पदोन्नति का तोहफा मिला है। उन्हें प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया।
वाणिज्यकर विभाग में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव को पदोन्नति मिलने पर सम्मानित किया गया। संतोष कुमार यादव को प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल एवं जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया और बधाई दी।
कलेक्टर ने कहा कि पदोन्नति अधिकारी के कार्यकुशलता और समर्पण का परिणाम होती है। वहीं, आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने यादव के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे और सभी ने यादव को बधाई दी।










