सिंगरौली, 26 जुलाई 2025 : जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत धानी में हुए उप निर्वाचन पूर्वार्ध में अशोक विजयी हुए। अशोक ने कुल 586 वोट पाकर अन्य प्रत्याशियों को पीछे छोड़ा। दूसरे नंबर पर कुलदीप पाठक रहे जिन्हें 471 मत मिले, जबकि प्रदीप कुमार पाठक को 204, नरेंद्र को 56, निचकऊ सिंह को 19 और नोटा को 26 वोट प्राप्त हुए।
इसी प्रकार, जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत मझौलीपाठ में सरपंच पद के लिए हुए निर्वाचन में चंदा पनिका ने बाजी मारी। उन्हें सर्वाधिक 367 वोट मिले। दूसरे स्थान पर हीरा सिंह रहे, जिन्हें 303 वोट मिले, जबकि राम भजन अगरिया को 264, पतिराज सिंह को 102, बंशपति को 71 और नोटा को 23 वोट मिले।
यह उप निर्वाचन क्षेत्र की जनता के लिए एक नए नेतृत्व की शुरुआत का संकेत है।