सिंगरौली। नगर निगम महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 43, हिरवाह क्षेत्र का दौरा कर सीवरेज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य कुछ समय से रुका हुआ है। इस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने आज वार्ड क्रमांक 43, हिरवाह का औचक निरीक्षण किया। क्षेत्र में लम्बे समय से रुके पड़े सीवरेज निर्माण कार्य को देखकर उन्होंने नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य चालू कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने तथा नागरिकों की सुविधा के लिए चबूतरा निर्माण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










