सिंगरौली। जिले की दुधीचूआ कोयला खदान में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। खदान में कार्यरत सुपरवाइजर पुष्पेंद्र सिंह (निवासी सीधी) की भारी-भरकम डोजर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच ‘लेन वन’ क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार, पुष्पेंद्र सिंह गजराज माइंस कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे और ओवरबर्डन सेक्शन की निगरानी का कार्य देख रहे थे। शुक्रवार रात नाइट शिफ्ट के दौरान वे खदान के अंदर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आती एक डोजर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें एनसीएल के नेहरू शताब्दी अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई।










