सिंगरौली। जिले के झिंगुरदा स्थित शिमला कालोनी से दीपावली की रात चोरी हुए विद्युत तारों के मामले में मोरवा थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल की। चोरी के 600 मीटर तार, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये थी, बरामद कर पुलिस ने इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की मिसाल कायम की।
मोरवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झिंगुरदा में बिजली के खंबों से चोरी हुए 600 मीटर तार कीमती लगभग 40 हजार रुपये के साथ पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बरामद कर दिखाई अपनी तेज़ और सतर्क कार्यवाही। मोरवा थाना प्रभारी यू. पी. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चटका क्षेत्र से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिमन्यु बैस, विकास बैस, अजय बैस सहित चार नाबालिग शामिल हैं। सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता ने साबित कर दिया कि मोरवा पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सर्वोपरि मानती है।










