शहीदों के सम्मान में झुका सिंगरौली — श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया पुलिस शहीद स्मृति दिवस

By: Om Prakash Shah

On: Tuesday, October 21, 2025 6:31 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। सेवा, सुरक्षा और समर्पण के प्रतीक अमर पुलिस शहीदों की याद में मंगलवार 21 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस शहीद स्मृति दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के नामों के वाचन से हुआ। इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया तथा सलामी दी।

कर्तव्य पथ पर प्राण न्योछावर करने वाले वीर पुलिसकर्मियों की याद में मंगलवार को सिंगरौली जिले ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण “शहीद अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के नामों के वाचन से हुई। इसके उपरांत उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूतों को नमन किया और सलामी दी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया। पुलिस परेड दल ने शहीदों को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर अमर जवानों के प्रति श्रद्धा प्रकट की।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now