सिंगरौली। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सिंगरौली पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना सरई अंतर्गत पुलिस चौकी तिनगुड़ी ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ₹33 हजार से अधिक कीमत की अवैध शराब एवं लगभग ₹5 लाख कीमत का बोलेरो वाहन जप्त किया है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी सरई जितेन्द्र भदौरिया के पर्यवेक्षण में की गई।
अवैध शराब तस्करों के मंसूबों पर तिनगुड़ी पुलिस ने करारा प्रहार किया है। बीती रात्री जब क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बकहुल जंगल मेन रोड पर घेराबंदी कर एक बोलेरो वाहन को रोक लिया। तलाशी में वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई थाना सरई प्रभारी श्री जितेन्द्र भदौरिया के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें पुलिस चौकी तिनगुड़ी की टीम ने सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय दिया। वाहन में सवार दो युवकों को मौके पर ही दबोच लिया गया, जो शराब की खेप को अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने बोलेरो से 120 केन सुपर स्ट्रांग बियर और 150 पाव व्हिस्की जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹33 हजार से अधिक बताई जा रही है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा लगभग ₹5 लाख कीमत का बोलेरो वाहन भी जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल कुमार और दिनेश कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।










