सिंगरौली। जिले में एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। बुधवार देर रात जिला कांग्रेस प्रवक्ता भास्कर मिश्रा और उनके साथी कमलेश सोनी पर बैढ़न थाना क्षेत्र में हुए हमले के बाद भी आरोपी खुलेआम फरार हैं, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना उस समय हुई जब आरोपी सत्यम सिंह अपने दो साथियों के साथ कांग्रेस प्रवक्ता के घर पहुंचे और कमलेश सोनी को बाहर बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे भास्कर मिश्रा पर भी हमला किया गया। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं से भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी।
जिले में कानून-व्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गई, जब जिला कांग्रेस प्रवक्ता भास्कर मिश्रा के घर हुए हमले के बाद भी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम नजर आई। बैढ़न थाना क्षेत्र की इस घटना ने पुलिस की तत्परता और प्रभावशीलता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। घटना बुधवार देर रात की है, जब तीन आरोपियों ने कांग्रेस प्रवक्ता के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। इस दौरान भास्कर मिश्रा और उनके साथी कमलेश सोनी घायल हो गए, वहीं महिलाओं के साथ भी बदसलूकी किए जाने के आरोप लगे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद आरोपी अब तक खुलेआम फरार हैं।
फरियादि – भास्कर मिश्रा










