सिंगरौली में चाइनीज मांझा पर बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों से नायलॉन धागा जप्त

By: Om Prakash Shah

On: Wednesday, January 14, 2026 11:21 AM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले में चाइनीज मांझा से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री गौरव बैनल द्वारा सिंथेटिक नायलॉन (चाइनीज) मांझा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी के तहत उपखंड अधिकारी सिंगरौली श्री सुरेश जाधव के नेतृत्व में राजस्व अमले द्वारा पतंग एवं मांझा बेचने वाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिले में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर श्री गौरव बैनल के प्रतिबंध आदेश के बाद उपखंड अधिकारी सिंगरौली श्री सुरेश जाधव के निर्देशन में राजस्व अमले ने शहर की पतंग व गिफ्ट दुकानों पर औचक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान नवजीवन विहार सेक्टर-1 स्थित खुशबू गिफ्ट आइटम, श्री सारीज तथा मस्जिद के सामने स्थित विनोद श्रृंगार एंड गिफ्ट सेंटर में प्रतिबंधित सिंथेटिक नायलॉन चाइनीज मांझा बरामद किया गया। प्रशासन ने मौके पर ही पंचनामा बनाकर मांझा जप्त किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चाइनीज मांझा से न केवल आम नागरिक बल्कि पक्षियों की जान को भी खतरा है। आगे भी जिलेभर में ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शेयर कीजिए

Om Prakash Shah

ओम प्रकाश शाह सिंगरौली जिले के निवासी हैं. पत्रकारिता में इनका अनुभव लगभग 7 साल का है. स्थानीय ख़बरों के साथ साथ जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से लिखते हैं.
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now