सिंगरौली। जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। कलेक्टर सिंगरौली गौरव बैनल के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया द्वारा की गई जांच के दौरान गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर पकड़ा गया।
अवैध खनिज कारोबार पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिट्टी के अवैध परिवहन में लगे एक डंफर को रंगे हाथों पकड़ा।खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन एवं सहायक खनिज अधिकारी श्री रामसुशील चौरसिया के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान डंफर क्रमांक MP17G0897 बिना अभिवहन पास के खनिज परिवहन करता पाया गया। नियमों की अनदेखी सामने आते ही वाहन को जब्त कर कोतवाली माडा थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। खनिज विभाग द्वारा संबंधित वाहन के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।










